माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अब भारत में भी अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है। भारत में Twitter Blue सेवा शुल्क 650 रुपए से शुरू होता है। Twitter Blue के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपए प्रति माह और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति माह का भुगतान करना होगा।
एलोन मस्क ने बीते वर्ष ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किए। इसमें ही Twitter Blue सर्विस का ऐलान किया गया था। इस सर्विस के तहत यूजर्स को अतिरिक्त सेवाओं के लिए पेमेंट करना होगा।
ट्विटर ने इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ अन्य देशों में Twitter Blue सेवा शुरू की थी। इन देशों में Twitter Blue सेवा के लिए प्रति माह $8 चार्ज किया जा रहा है। एक साल की सदस्यता की कीमत $ 84 है। ट्विटर गूगल को तीन डॉलर का कमीशन देगा।
अब यह सेवा भारत में भी शुरू हो गई है। Twitter Blue सेवा के लिए वेब यूजर्स से 650 रुपए प्रति माह और मोबाइल यूजर्स से 900 रुपए प्रति माह शुल्क लिया जाएगा। यदि आप एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको 6500 रुपए देने होंगे।
रुपये में क्या-क्या फीचर मिलेंगे
- यूजर्स को Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के साथ ब्लू टिकमार्क दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का विकल्प मिलेगा। 1080पी वीडियो अपलोड करने की सुविधा के साथ रीडर मोड भी मिलेगा।
- इसके साथ साथ ट्विटर यूजर्स को भुगतान न करने वाले यूजर्स की तुलना में कम विज्ञापन दिखाई देंगे। साथ ही सत्यापित यूजर्स को ट्वीट और ट्वीट के जवाब में भी प्राथमिकता दी जाएगी।
- इतना ही नहीं, इसके तहत यूजर्स को ट्वीट के लिए 4 हजार कैरेक्टर्स की लिमिट मिलेगी।
--Advertisement--