
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Up Board) ने बुधवार को 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल से शुरू होंगी। Up Board हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई को खत्म हो जाएगी जबकि इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि Up Board परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं पंजीकृत हैं।
छात्र-छात्राओं को Up Board तैयारी के लिए काफी समय दिया गया है- उपमुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि Up Board परीक्षा की तारिखों की घोषणा समय से कर दी गई हैं। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल हों।
Citizenship छीनी जाएगी मुसलमानों से, भगाया जाएगा और अत्याचार किए जाएंगे
Diabetes Symptoms: कैसे होती है, ये बीमारी और कितनी है खतरनाक, कैसे बचें, सब जानें
shahjahanpur : तहसील जलालाबाद के गांव कल्याणपुर में ग्रामीणों ने देखा टाइगर, मचा हड़कंप
(Up Board)
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में रोजगार भर्ती पोर्टल का किया शुभारंभ
उत्तराखंड तबाही : ऋषिकेश में सभी घाट खाली कराए गए, चप्पे-चप्पे पर SDRF तैनात
Japanese Encephalitis टीकाकरण के लिए माइक्रोप्लान तैयार करें सभी एमओआईसी-डॉ. आईए अंसारी
Maulana Kalbe Jawad का बड़ा बयान, हुसैनाबाद ट्रस्ट पर लगाए ये आरोप, की CBI जांच की मांग
(Up Board)