Up kiran,Digital Desk : उत्तर प्रदेश में 7 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। जिन उम्मीदवारों ने 6 दिसंबर को हिंदी विषय की परीक्षा दी थी, उनकी आंसर-की जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बहुत तेज़ी दिखाते हुए परीक्षा के सिर्फ 4 दिन बाद ही आंसर-की अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। अब आप अपने जवाबों का मिलान करके यह अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपके कितने नंबर आ रहे हैं।
किसी जवाब पर शक है? तो जता सकते हैं आपत्ति
अगर आपको लगता है कि आयोग द्वारा दिया गया कोई उत्तर गलत है, तो आप उस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इसके लिए आपके पास ज़्यादा समय नहीं है। आप 16 दिसंबर 2025 तक ही अपनी आपत्ति भेज सकते हैं। आयोग ने प्रश्न पत्र और उसके सही जवाब, दोनों की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, जो 15 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।
कैसे करें आंसर-की डाउनलोड? (Step-by-Step Guide)
- सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर ही आपको ‘What’s New’ का एक सेक्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको ASSISTANT TEACHER, TRAINED GRADUATE GRADE (PRE.) EXAM.-2025 (HINDI) से जुड़ा एक लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक PDF फाइल खुल जाएगी। यही आपकी आंसर-की है।
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
कब-कब हैं अगली परीक्षाएं?
आपको बता दें कि यह भर्ती कुल 7,466 पदों के लिए निकली है। पहली परीक्षा 6 दिसंबर को हो चुकी है। इसके बाद 7 और 21 दिसंबर को भी परीक्षा होनी है। अगले साल जनवरी में 17, 18, 24 और 25 तारीख को भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। तो अपनी तैयारी मज़बूत रखें!
_1067316689_100x75.jpg)
_1529960110_100x75.jpg)
_1718472081_100x75.jpg)
_434408221_100x75.jpg)
_1950288031_100x75.jpg)