UP: दलित महिलाओं को सवर्णों ने पीटा, जानिए क्यों

img

लखनऊ ।। देशभर में दलितों के उत्पीड़न का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जहाँ एक तरफ गुजरात के राजकोट में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था वहीं दूसरी तरफ एक और मामला सामने आया है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। यहां सवर्णों के हमले में दलित परिवार की 4 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं।

पढ़िए- युवकों की फिर हुई बेरहमी से पिटाई, बिना कपड़ों के पूरे गांव में करवाई परेड

मामले में पुलिस का कहना है कि बीते गुरुवार की सुबह अचानक सवर्णों ने दलित परिवार पर हमला कर दिया। हमले के समय घर पर केवल महिला सदस्य ही मौजूद थीं।

तो वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को अस्पताल भेजा जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। बिसंड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ओरन के प्रभारी उपनिरीक्षक RP Verma ने बताया कि अगड़ी जाति के एक समूह ने दलित परिवार में यह हमला सुबह करीब 6.30 बजे किया।

पढ़िए- बंदूकें लहराकर BJP विधायकों के समर्थक कर रहें प्रदर्शन, योगी सरकार पर लगाए आरोप

पुलिस में दर्ज शिकायत में दलित परिवार ने आरोप लगाया है कि अगड़ी जाति के संतराम सिंह, उसका बेटा अमित सिंह, लालू सिंह और 2 महिलाएं सावित्री व सपना सहित समूह के आधा दर्जन लोगों ने उन पर हमला किया था।

साथ ही पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमला करने वाला सवर्ण परिवार उनसे उनका घर छीनना चाहता है, क्योंकि सवर्णों के मोहल्ले में वह अकेले दलित हैं। पीड़िता परिवार ने यह भी बताया कि उनका घर छीनने के लिए सवर्णों का उन पर यह छठा हमला है।

फोटोः फाइल

Related News