किसान आंदोलन पर यूपी की सियासत गर्माई, अखिलेश सहित सपा नेताओं के इलाके सील

img
कन्नौज। किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रस्तावित किसान समर्थन यात्रा को रोकने के लिए योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार के आदेश के बाद कन्नौज जिला प्रशासन ने उनकी प्रस्तावित किसान समर्थन यात्रा को अनुमति नहीं दी है।
kisan andolan
प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए कहा है 7 दिसम्बर को अखिलेश यादव सांसद लोकसभा व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित किसान रैली को कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए तथा सुरक्षा के दृष्टिगत अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है। रैली में सम्मिलित होने वाले लोगों का क्रियाकलाप विधि विरुद्ध घोषित किया गया है। अतः यदि कोई उक्त रैली अथवा यात्रा में शामिल होता है तो अवैध होगा तथा यदि कोई यदि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हो रहा है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने की अपील की जाती है।
किसान रैली के लिए जिला प्रसाशन द्वारा अनुमति न दिए के बाद पुलिस प्रशासन ने विशिष्ट मंडी ठठिया जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। कयास ये भी लगाए जा रहे है कि लखनऊ से अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोका भी जा सकता है। देर रात पुलिस ने जिले के कई बड़े सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को या तो हिरासत में ले लिया या फिर नज़रबन्द कर दिया। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पी संजू कटियार, पूर्व प्रमुख नवाब सिंह यादव जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
वहीं लखनऊ की विक्रमादित्य रोड जहां समाजवादी पार्टी का दफ्तर है, उसे छावनी के तौर में बदल दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान खड़े हैं।  इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के दफ्तर से लेकर अखिलेश यादव के घर तक लखनऊ में बैरिकेडिंग की गई है। किसी को भी आने-दाने की इजाजत नहीं है। यहां पर पुलिस प्रदर्शन जैसी स्थिति के लिए तैयार है और वाटर कैनन लिए खड़ी है, इलाके को सील कर दिया गया है।

लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के MLC राजपाल कश्यप और आशू मलिक को हिरासत में लिया है। दोनों ही लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर जाने की कोशिश कर रहे थे, जिस इलाके को सील किया गया है।

Related News