कोरोना पर US मिलिट्री के दस्तावेज से खुलासा, इतने साल तक नही मिलेगी कोरोना वैक्सीन

img

कोरोना महामारी के बीच सारी दुनिया को इसकी वैक्सीन को लेकर बड़ी उम्मीद लगाईं जा रही है. आपको बता दें कि ऐसे में अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन के मेमो में चेतावनी दी गई है कि अगले साल (2021) की गर्मी (जून-जुलाई) तक कोरोना वैक्सीन नहीं मिल पाएगी और इसकी वजह से दुनियाभर में कोरोना वायरस मौजूद रहेगा.

corona virus123

वहीं इसके साथ ही इसकी प्रबल संभावना बनी रहेगी कि कोरोना वायरस दोबारा बड़े पैमाने पर फैल जाए. मेमो लीक होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है.डेली मेल ने ‘टास्क एंड पर्पस’ वेबसाइट के हवाले से बताया है कि मेमो पर किसी के हस्ताक्षर नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मेमो सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस मार्स इस्पर के लिए तैयार किया गया था.

बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, इसे होमलैंड डिफेंस एंड ग्लोबल सिक्योरिटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस केनेथ रपुआनो ने लिखा. हालांकि, मेमो की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.मेमो में लिखा गया है कि तमाम सूचना से ये मालूम पड़ता है कि आने वाले महीनों में दुनियाभर में फैले कोरोना का माहौल बना रहेगा.

इसके साथ ही आशंका है कि जब तक इम्यूनाइजेशन के जरिए बड़े पैमाने पर इम्यूनिटी न हो जाए, ये जारी रहेगा. गौरतलब है कि वहीं आने वाले दिनों में मिलिट्री को लेकर कहा गया है कि हमारे सामने लंबा रास्ता है. इसमें काफी संभावना है कि कोरोना फैलने की घटना का दोहराव भी हो.

Related News