img

लखनऊ ।। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी 2 जिलाधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है। IAS वीक के दौरान 2 जिलाधिकारियों के निलंबन की खबरों को लेकर बवाल मचा हुआ है।

www.upkiran.org

राजीव रौतेला एवं राकेश कुमार सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। दोनों ही अफसरों पर अवैध खनन करवाने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जिलाधिकारी बर्खास्त भी हो सकते हैं। अवैध खनन पर कोर्ट पूरी तरह सख्त हो गया है। आपको बता दें कि राजीव रौतेला गोरखपुर के जिलाधिकारी हैं एवं राजीव कुमार सिंह रामपुर के जिलाधिकारी हैं।

पढ़िए- मायावती को फिर बढ़ा झटका, सपा में शामिल होगा ये दिग्गज नेता

राजीव रौतेला का January में प्रमोशन होना है। ऐसे में सीएम योगी के सबसे करीबी जिलाधिकारी के निलंबन की खबरों को लेकर हड़कंप मचा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबियों में राजीव रौतेला एवं राजीव कुमार सिंह को माना जाता है।

कोर्ट ने अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के भी आदेश दिए थे, लेकिन योगी सरकार के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। आपको बता दें कि राजीव रौतेला को सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे करीबी जिलाधिकारी माना जाता है। ऑक्सीजन सप्लाई में लापरवाही एवं सैकड़ों बच्चों की मौत के बाद भी राजीव को वहां से गोरखपुर जिलाधिकारी के पद से हटाया नहीं गया था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ©Óñª Óñ¿ÓÑç IAS ÓñàÓñºÓñ┐ÓñòÓñ¥Óñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑï ÓñòÓÑìÓñ»ÓÑïÓñé ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñòÓñ┐ ‘Óñ«ÓÑêÓñé ÓññÓÑüÓñ«ÓÑìÓñ╣Óñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ£Óñ┐ÓñéÓñªÓñùÓÑÇ Óñ¿Óñ░ÓÑìÓñò Óñ¼Óñ¿Óñ¥ ÓñªÓÑéÓñéÓñùÓÑÇ’

--Advertisement--