गाज़ियाबाद।। निकाय चुनाव में सभी नेताओं ने अपने-अपने गृहनगर में जाकर अपने वोट दिये। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी गाज़ियाबाद में मतदान किया। मतदान करने के बाद बाहर आते ही अमर सिंह ने अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया।
www.upkiran.org
अमर सिंह ने कहा कि, यूपी के निकाय चुनाव का आज दूसरा चरण शुरू हो चुका है और छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकल कर बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान कर रहे हैं। तमाम बड़े नेता भी अपने गृहनगर में जाकर अपने मताधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं। अमर सिंह ने बाहर आकर इशारों में बताया कि उन्होंने अपना वोट किस पार्टी को दिया है।
बीजेपी आठ माह के कार्यकाल में सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही-अखिलेश यादव
अमर सिंह ने कहा कि ” जिसके साथ देश सुरक्षित रहे और आगे बढ़े, ऐसे दल को मैंने अपना वोट दिया है।” उन्होंने कहा कि ” मतदान करना जरूरी है क्योंकि ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा औजार है। वोट करके जनता चाहे तो पूरी व्यवस्था ही बदल सकती है। साथ ही अमर सिंह ने यह भी कहा कि “ये चुनाव सीएम योगी की नहीं बल्कि अखिलेश यादव की अग्नि परीक्षा है।”
अखिलेश यादव के पहले सपा के ये बड़े नेता जाऐंगे गुजरात, करेंगे प्रचार
उन्होंने कहा कि अखिलेश को यह भ्रम था कि उनके हाथ हिलाते ही वोट मिल जायेंगे। अमर सिंह ने कहा कि अब सपा के तत्कालीन मतदाताओं को भी सब कुछ दिखने लगा है। अमर सिंह ने कहा कि “मुझे पहले ही भविष्य का पता चल गया था इसीलिये मैंने बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया था।” उन्होंने कहा कि “अगर समाजवादी पार्टी इस चुनाव में जीतती है तो ये उनके लिये संजीवनी साबित होगा।”
पदमावती के सवाल पर अखिलेश यादव ने दिया ऐसा जवाब कि लोगों को बोलती हो बंद
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुये अमर सिंह ने कहा कि ” उन्होंने गठबंधन किया तब जाकर सिर्फ 7 सीटें आयी थी।” मुलायम सिंह यादव पर उन्होंने कहा कि ” जब कारसेवकों पर गोली चली तब मैं सपा में नहीं था।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुलायम पहले अल्लाह-अल्लाह करते थे। वही अब कृष्ण-कृष्ण कर रहे हैं।”
चाचा शिवपाल से बिगड़े रिश्ते को बहाल करने की दिशा में अखिलेश यादव ने उठाया ये पहला कदम
उन्होंने कहा कि ” कृष्ण राम हैं तो विष्णु के अवतार, और हम भी ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों को मानते हैं।” अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी को लक्ष्य करते हुये कहा कि इनके नाम पर ‘नमाजवादी पार्टी’ के लोग राजनैतिक रोटियाँ न ही सेकें तो अच्छा है।
--Advertisement--