उत्तराखंड- आबकारी अफसर ने की CORONA की दवा के इस्तेमाल के लिए देह दान करने का ऐलान!

img

देहरादून॥ उत्तराखंड राज्य में स्थित खटीमा के क्षेत्रीय आबकारी अफसर बलजीत सिंह ने कोरोना वायरस की दवा के प्रयोग के लिए देह दान करने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक पत्र भेजा। बलजीत सिंह ने ये सूचना 24 अप्रैल को मीडिया को दी।

baljeet

पिथौरागढ़ में एमरजेंसी सेवा 108 बीमार और गर्भवती महिलाओं को राहत पहुंचा रही है। बडारखेत निवासी सावित्री देवी (23) पत्नी मनोज कुमार को प्रसव पीड़ा उठने के बाद परिजनों ने आपातकालीन सेवा 108 को फोन किया। 108 मौके पर पहुंचकर महिला को प्रसव के लिए जिला महिला हॉस्पिटल ला रही थी।

उत्तराखंड- कोरोना से लड़ने के लिए बना एक नया हथियार, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर आपको करेगा सावधान

अड़किनी के पास महिला को तेज प्रसव पीड़ा उठने लगी। फार्मासिस्ट विद्या सामंत ने महिला की स्थिति बिगड़ते देख 108 में प्रसव कराने का निर्णय लिया। उन्होंने रोगी वाहन को रोड किनारे रोक कर महिला का प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। 108 के डीपीओ परमानंद पंत ने बताया कि महिला और बच्चे को प्रसव के बाद जिला महिला हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया है।

Related News