उत्तराखंड सरकार नहीं देख पाई जनता की परेशानियां, सीएम त्रिवेंद्र ने वापस लिया ये फैसला

img

देहरादून॥ त्रिवेंद्र सरकार ने 8 शहरों में लागू किए गए ऑड-ईवन नियम फार्मूले से कदम पीछे खींच लिए हैं। उत्तराखण्ड राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए फरमान भी जारी कर दिया है। इस फार्मूले की वजह से व्यावहारिक तौर पर राज्य में परेशानियां सामने आ रही थीं।

cm trivendra singh rawat

सीएम ऑफिस की तरफ से जारी ऑफिशियल बयान के अनुसार, ये फैसला लोगों को हो रही परेशानियों की चलते लिया गया है। उत्तराखण्ड के 8 शहरों में वाहनों के लिए ऑड-ईवन नियम लागू थे। अब ये आदेश वापस ले लिया गया है।

दरअसल सोमवार को जारी किए गए आदेश में उत्तराखण्ड सरकार ने तय किया था कि निजी वाहनों के लिए कुछ प्रमुख शहरों में ऑड-ईवन नियम लागू होगा। इन शहरों में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर शामिल थे। सरकार ने सड़कों पर गड़ियों की संख्या सीमित करने के लिए ये निर्णय लिया था। ये नियम सुबह 7 बजे से 4 बजे तक के लिए तय किए गए थे। बुधवार को इस फैसले को रद्द करने का आदेश जारी हुआ।

पढ़िए-कोरोना संकट में पाकिस्तान हुआ पस्त, कर्ज के लिए अब यहाँ पर फैलाया हाथ

ऑड-ईवन नियमों के अतंर्गत जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर ऑड पर खत्म होते हैं, उन्हें ऑड वाले दिन, और जिन गाडि़यों के नंबर ईवन पर खत्म होते हैं, उन्हें ईवन वाले दिन सड़कों पर निकलने की अनुमति दी जाती है।

Related News