30 दिसंबर को उत्तराखंड के इस जिले में रैली करेंगे पीएम मोदी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस

img

उत्तराखंड में 2022 इलेक्शन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी आएंगे, यहां वो रैली करेंगे। इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी राज्य के गढ़वाल संभाग में बड़ी रैली कर चुके हैं. इसलिए भाजपा ने अब कुमाऊं क्षेत्र की सेवा के लिए पीएम मोदी को उतारा है। इसलिए प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए एसपीजी हल्द्वानी पहुंच गए हैं और उन्होंने सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है।

modi

साथ ही, सभी जरुरी जगहों पर सटीक स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा और बम निरोधक दस्ते व एंटी-सैबोटेज टीमें भी आयोजन स्थल पर स्टैंडबाय पर रहेंगी। 26 दिसंबर को ही हल्द्वानी पहुंची एसपीजी टीम ने भारतीय प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और बताया जा रहा है कि एसपीजी की पूरी टीम आज हल्द्वानी पहुंचेगी।

चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

राज्य में इलेक्शन होने हैं और इससे पहले भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को प्रचार में उतार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के निरंतर दौरे पर हैं और इससे पहले उन्होंने देहरादून में रैली की थी। जिसमें एक लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। वहीं अब 30 दिसंबर को हल्द्वानी में रैली करने जा रहे हैं। बता दें कि 13 आईपीएस अधिकारी पीएम की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे और चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।

 

Related News