राजस्थान। राजस्थान सरकार के प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षक के खाली पदों को भरने के लिए आज से आवेदन मांगे गए हैं। विद्या सम्बल योजना के तहत इस गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं (Vacant Posts Will Be Filled Under Rajasthan Vidya Sambal Yojana)। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। (Vacant Posts Will Be Filled Under Rajasthan Vidya Sambal Yojana)
बताया जा रहा हैं कि राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित विद्यालयों में कुल 93000 गैस्ट फेकल्टी की भर्ती की जाएगी। इसमें व्याख्याता, सीनियर टीचर, अध्यापक लेवल-2, अध्यापक लेवल-1, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक (पीटीआई) के पदों को भरा जायेगा। जयपुर जिले में भी स्कूलों में खाली पड़े 4038 पदों को इस योजना के तहत भरा जायेगा। इसमें प्रारंभिक शिक्षा के 1896 और माध्यमिक शिक्षा के 2142 पद शामिल हैं। (Vacant Posts Will Be Filled Under Rajasthan Vidya Sambal Yojana)
जानें कितना होगा मानदेय
विद्या सम्बल योजना के तहत भर्ती गेस्ट फैकल्टी के शिक्षकों को उनके पदानुसार प्रति घण्टा (60 मिनट) का मानदेय दिया जाएगा। अध्यापक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय, प्रयोगशाला सहायक एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक को 300 रुपए प्रति घंटा और 21 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय दिए जाने का प्रावधान हैं। वहीं सीनियर शिक्षकों को कक्षा 9 से 10 के लिए 350 रुपए प्रति घंटा एवं 25 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय तथा प्राध्यापक को कक्षा 11 से 12 के लिए 400 रुपए प्रति घण्टा एवं 30 हजार रुपए अधिकतम मासिक मानदेय दिया जायेगा।(Vacant Posts Will Be Filled Under Rajasthan Vidya Sambal Yojana)
Fuel Price In 2 November 2022: कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल, जानें पेट्रोल-डीजल के दामों पर क्या पड़ा असर
ED Summoned Hemant Soren: पूछताछ के लिए CM को किया गया तलब, जानें क्या है पूरा मामला
--Advertisement--