खाना खाने को लेकर हर किसी के घर परिवार में समय और आदत अलग-अलग होती है। जैसे कि भोजन करने का समय, तरीका, भोजन करने की जगह आदि। इनमें से कई चीजें सही होती हैं तो कुछ गलत भी होती हैं। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में भोजन बनाने से लेकर खाने तक के कई नियम के बारे में बताया गया है। कहते हैं इन नियमों का पालन न करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और व्यक्ति को कंगाल कर देती है। ऐसे में अगर आप में भी ऐसी बुरी आदतें हैं तो उसे तुरंत छोड़ दें।
थाली में कभी नहीं धोएं हाथ
अक्सर लोग खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो लेते हैं। ऐसा गलती से भी नहीं करना चाहिए। कहते हैं कि थाली में जूठे हाथ धोने से देवी अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी दोनों ही नाराज हो जाती हैं। मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा की नाराजगी व्यक्ति को कंगाल लार देती है।लिहाजा इस आदत को तुरंत छोड़ देना चाहिए।(Vastu Shastra)
इन बातों का भी रखें ध्यान
- अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं और कृपा पाना चाहते हैं तो किचन और भोजन से जुड़ी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। (Vastu Shastra)
- रात में किचन में जूठे बर्तन न छोड़ें और न ही उसे गंदा रखें। रात में सोने से पहले किचन अच्छी तरह से साफ कर लें।
- किचन में पीने के पानी के बर्तन के पास दीपक जलाएं। मान्यता है कि आया करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
- हमेशा स्नान करके ही भोजन पकाएं और पहली रोटी गाय को दें। साथ ही आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालें।
- वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra)में बताया गया है कि कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके भोजन न करें। उत्तर या पूर्व की ओर मुख करके भोजन करना सबसे अधिक शुभ फलदायी होता है।
- कभी भी अन्न बर्बाद न करें। प्लेट में उतना ही खाना निकालें जितना कि खा सकें।
- गरीबों को भोजन कराएं। (Vastu Shastra)
Symptoms Of Depression: अगर बार बार आता है रोना, तो ये है डिप्रेशन का संकेत
Amit Shah ने किया गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण देने का वादा
--Advertisement--