www.upkiran.org
नई दिल्ली ।। आज हम आपको दो वीडियो दिखने जा रहे हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक माँ अपनी नाबालिग बेटी को दरिंदों के हाथ से बचने की भरपूर कोशिश कर रही है। लेकिन फिर भी वो वहशी दरिंदे उसकी नाबालिग बेटी को जबरन उस मजबूर माँ की आँखों के सामने से उठा कर लेकर चले जाते हैं और रेप करने के बाद छोड़ देते हैं।

ये वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है तथा जिस लड़की को उठाया गया है उसके बारें में बताया जा रहा है कि वो एक गरीब मुश्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है। यहाँ ये भी बताया गया है कि इस तरह की घटनाएं यहाँ रोज-रोज होती हैं। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
दूसरा वीडियो भी महिला उत्पीड़न को लेकर है। जिसमें एक युवती की गर्दन को एक शख्स ने अपने पैरों के नीचे बड़ी बेरहमी से दबा रखा है और उसे बड़ी निर्ममता से बेल्ट/पटटे से पीट रहा है। ये वीडियो घर के अंदर का है। घर में मौजूद कुछ लोग उस लड़की को बचने का प्रयास भी करते दिखाई दे रहे रहे हैं लेकिन मारने वाले पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है।
हालाँकि इन दोनों वीडियो की विश्वसनीयता तो जाँच के बाद ही सामने आ सकती है लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल तो ये उठता है कि लोगों में किस कदर कानून का भी समाप्त होता जा रहा है कि वो खुद ही इतना गंभीर अपराध करते है और सरे आम उसका वीडियो भी बनाते हैं और इतना ही नहीं उसे वायरल भी कर देते हैं। अब ऐसे में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।
वीडियो- फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/9213
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)