बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं मीटिंग (CPC Meeting ) में गलवान में हुई झड़प का वीडियो दिखाया गया। साथ ही इस बैठक में चीन का सैन्य कमांडर की फबाओ भी PLA की तरफ से शामिल 304 प्रतिनिधियों में शामिल हुआ। बता दें कि फबाओ जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में जख्मी हो गया था। शी और अन्य नेताओं के कार्यक्रम स्थल में ‘ग्रेट हॉल ऑफ पीपल’ पहुंचने से पहले बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर गलवान संघर्ष के वीडियो फुटेज चलाए गए, जिसमें की फबाओ शामिल था।(CPC Meeting )
बता दें कि साल 2020 से पूर्वी लद्दाख में बने गतिरोध की मद्देनजर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की योजना भारतीय सैन्य बलों के लिहाज से भी गौर करने वाली लगती है। चीन की पीएलए की हमले वाली कार्रवाइयों की वजह से मई 2020 में दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर टकराव पैदा हुआ था। इसके बाद द्विपक्षीय संबंधों में भारी तनाव आ गया था। हालांकि दोनों पक्षों ने 16 दौर की सैन्य वार्ता के माध्यम से कुछ मुद्दों का हल निकाला है। वहीं बाकी के लंबित विषयों के समाधान के लिए और अधिक बातचीत करने पर सहमत भी जताई है।(CPC Meeting )
वीडियो फुटेज में दिखाया गया
CPC (CPC Meeting ) में चलाये गए वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि फबाओ भारतीय सेना की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। पीएलए ने इस वीडियो को सीमा पर बढ़ते तनाव के समय रिकॉर्ड किया था, जो कि गलवान झड़प के बाद सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ था। मालूम हो कि झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं भारतीय जवानों ने भी चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था और 40 चीनी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया था।
लड़ाकू तैयारियों को बढ़ाएंगे: जिनपिंग
इधर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बैठक (CPC Meeting ) में स्थानीय जंग और सीमा मुद्दों का जिक्र करते हुए किसी देश विशेष का नाम लिए बगैर कहा, ‘हम सैन्य प्रशिक्षण तेज करेंगे और हर स्तर पर लड़ाकू तैयारियों को बढ़ाएंगे ताकि हमारे सशस्त्र बल लड़ें और जीतें। उन्होंने कहा- 2027 में पीएलए के पूर्ण सत्र के लक्ष्यों को प्राप्त करना और चीन के सशस्त्र बलों को और अधिक तेजी से विश्वस्तरीय मानकों तक पहुंचाना आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण के लिए रणनीतिक कार्य हैं।’
Maharajganj: 18 माह नियमित दवा खाकर दी XDR टीबी को मात, अब रोगियों को कर रहे हैं जागरूक
Train canceled: रेलवे ने रद्द की 159 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट
--Advertisement--