www.upkiran.org
नई दिल्ली।। नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सुभाष-पार्क में रावण दहन किया और इस कार्यक्रम में उनके साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोबिद, उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।
इस दौरान पहले मोदी और अन्य अतिथियों ने पूजा-अर्चना की और उसके बाद रावण-दहन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने स्वच्छता की एक अलग मिसाल कायम कर दी।
आपको बता दें कि कि मोदी ने वहां भगवान राम का रुप-धारण करके बैठे युवाओं की पहले तिलक लगाकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद मोदी को जब हाथ पोंछने के लिए एक टिश्यू-पेपर दिया गया, जिससे मोदी ने अपने हाथ तो पोंछे लेकिन उसके बाद उस टिश्यू-पेपर को फेंका नहीं और न ही किसी को दिया बल्कि उसे अपनी जेब में रख लिया।
मोदी द्वारा किए गए इस काम की SOCIAL-MEDIA पर जमकर तारीफ की जा रही है। कुछ लोग इसे मोदी के स्वच्छ-भारत-अभियान के साथ जोड़कर देख रहे हैं। SOCIAL-MEDIA , TWITTER पर मोदी का यह VIDEO काफी VIRAL हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें भी दे रहे हैं।
खबर के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली के सुभाष-पार्क में धार्मिक-रामलीला कमेटी की ओर से रावण-दहन का कार्यक्रम किया गया, जहां पीएम मोदी ने सुभाष-पार्क में रावण-दहन किया। वहीं लवकुश-रामलीला-कमेटी ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देखें VIDEO –
As always,PM @narendramodi who lead #SwachhataHiSeva with example!
After Aarti,used tissue paper & put it in pocket????pic.twitter.com/JyMgOzDaE9— Neetu Garg (@NeetuGarg6) September 30, 2017
फोटोः फाइल
--Advertisement--