Virat Kohli ने हार के बाद मानी अपनी गलती, इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

img

इंग्लैंड के विरूद्ध पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उनके बल्लेबाज पिच को पढ़ने में असफल रहे और अपने शॉट्स सही तरीके से नहीं खेल पाए। दूसरे शब्दों में कहें तो बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार ठहराया।

Virat Kohli

मैच के बाद विराट (Virat Kohli) ने बताया कि मुझे लगता है कि हम अपने शॉट्स सही तरीके से नहीं खेल पाए। हम इस विकेट पर वैसे शॉट्स नहीं खेल पाए जैसा चाहते थे। श्रेयस अय्यर की पारी इस बात का उदाहरण थी कि आप क्रीज की गहराई का कैसे उपयोग कर सकते हैं क्योंकि पिच पर असमान उछाल था। अय्यर ने इसे बखूबी समझा और उस तरह के शॉट्स खेले जिसमें दूसरे बल्लेबाज असफल रहे। हमने बल्लेबाजी में कमतर प्रदर्शन किया जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।

टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का नया प्लान, जीतने के लिए अपनाएंगे ये पुराना हथकंडा

Virat Kohli ने आगे कहा कि अगर पिच आपको अनुमति देती है, तो आप पहली ही गेंद से आक्रामक होकर खेल सकते हैं। हमने भरपूर वक्त नहीं लिया और श्रेयस ने इसका सही इस्तेमाल किया। हमने 150-160 तक पहुंचने से पहले ही काफी विकेट खो दिए। अगर हमारे पास 10 ओवर खत्म होने के बाद 8 विकेट बाकी होते तो हम स्कोरबोर्ड पर और ज्यादा रन जोड़ सकते थे और तब मैच बन सकता था।

कोहली के इस कारनामे से सचिन तेंदुलकर को लगा करारा झटका!

बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 124 रन बनाए। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 67 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। (Virat Kohli)

क्रिकेट में कप्तानी को लेकर इस मामले में कोहली ने की धोनी की बराबरी!

Óñ»Óñ¥ÓñªÓÑïÓñé ÓñòÓÑç ÓñØÓñ░ÓÑïÓñûÓÑç Óñ©ÓÑç- ÓñòÓÑïÓñ╣Óñ▓ÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ ÓñåÓñ£ Óñ╣ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ¿ Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ░ Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñÑÓñ¥ Óñ»ÓÑç, Óñ¬ÓÑéÓñ░ÓÑç ÓñªÓÑçÓñ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñªÓÑîÓñíÓñ╝ÓÑÇ ÓñÑÓÑÇ ÓñûÓÑüÓñÂÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ▓Óñ╣Óñ░

Related News