दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं हम- विराट कोहली

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के विरूद्ध टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत के बाद कहा कि मुझे इस टीम पर गर्व है। विराट ने कहा कि हमारी टीम दुनिया में कहीं भी जीत दर्ज कर सकती है। साउथ अफ्रीका के विरूद्ध यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। मैच के बाद कप्तान विराट अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। कोहली ने कहा, ‘यह शानदार है। एक टीम के रूप में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह गर्व की बात है।’

भारतीय कप्तान ने कहा कि एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हमने उन पिचों पर विकेट लिए हैं जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं है। मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है। विदेशी दौरों पर भी हमने हर मैच में कड़ा मुकाबला दिया है। कोहली ने टीम की मानसिक दृढ़ता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘टीम की मानसिक दृढ़ता देखना लाजवाब है। यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है।’

पढ़िए-शमी ने हैट्रिक बनाई मगर किसी को पता नहीं चला, जानें मैच के तीसरे दिन की कुछ रोचक बातें

“सभी तीन मैच काफी अच्छे रहे। एक भी मैच में हम लोग ऑल आउट नहीं हुए। टीम का प्रदर्शन कमाल का है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है। जिसको भी अवसर मिल रहा है, अच्छा कर रहा है। हमें खुशी है कि हमने ऐसा कल्चर बनाया है, जहां लोग अपने नहीं, टीम के बारे में सोचते हैं। अपने बारे में सोचने पर वे दबाव में खेलते हैं।”

सीरीज में एक दोहरे शतक समेत कुल 317 रन बनाने वाले कोहली ने कहा, ‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपको बहुआयामी होना पड़ता है। हमारी टीम में सिर्फ ईशांत शर्मा ही अनुभवी तेज गेंदबाज थे। फील्डर्स ने भी कड़ी मेहनत की।’

कोहली ने कहा कि जब टीम मिलकर खेलती है तो देखना अच्छा लगता है। हमारे पास बहुत अधिक अनुभव नहीं था लेकिन हमारा खेल बहुत अच्छा रहा। खेल के परिणाम काफी हद तक माइंडसेट और मेहनत पर निर्भर करते हैं।’ कप्तान ने कहा कि सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही नहीं हम सीमित ओवरों के प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।साउथ अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में मात देने के बाद भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा कि जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया।

Related News