CHO ने समझाया तो परिवार संग लगवा लिया कोविड का टीका

img

महराजगंज।। सदर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत खुटहा निवासी नंद किशोर और राजन तिवारी का कहना है कि कोविड का टीका लगवाने से डर लग रहा था। लोग तरह-तरह की बात करते थे। लेकिन जब सीएचओ उमाशंकर ने समझाया तो उनकी बात समझ में आ गयी। तो पूरे परिवार को टीका लगवा दिया। कोविड टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। यह सुरक्षित और असरदार है।

Maharajganj, Sadar Block

जब खुद यह बात समझ गए तो नंदकिशोर ने अपने साथ दुर्गावती, रामनरायन, धनेश, कृष्ण कुमार व विवेक कुमार को टीका लगवाया। राजन तिवारी ने भी संध्या देवी और दीनदयाल का भी टीकाकरण कराया।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुटहा बाजार के कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर ( सीएचओ) उमाशंकर यादव ओपीडी सेवा से लेकर कोरोना काल की सेवाओं में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने न केवल एल-1 व एल-2 अस्पताल में जिम्मेदारी निभाई बल्कि कोविड टीकाकरण में बेहतर सहयोग किया। अपने उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत सीएचओ सीएमओ के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।

महराजगंज जनपद के खुटहा बाजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर वर्ष 2019 से तैनात उमाशंकर सेंटर पर अच्छी खासी ओपीडी करते रहे। वह केन्द्र पर आने वाले मरीजों की रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य रोगों की जांच व उपचार मन से करते हैं, ताकि लोगों को विषम परिस्थितियों में ही उच्च सेवा वाले अस्पताल पर जाना पड़े।

कोरोना काल में एल-1 अस्पताल पुरैना( राजकीय पालिटेक्निक पुरैना खंडी) एल-2 ( महिला जिला अस्पताल) अस्पतालों ड्यूटी निभाने के साथ कोविड टीकाकरण में भी सहयोग किया। उन्होंने करीब एक साल से सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड पोर्टल सत्र बनाने और कोविड टीकाकरण की रिपोर्टिंग का काम किया।

कोरोना टीकाकरण शुरू की गई तैयारियां

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर, महिला चिकित्सालय, आईटीएम चेहरी, सदर बीआरसी सहित विभिन्न संस्थानों पर टीम मोबालाइजेशन टीम के साथ टीका लगवाने में सहयोग किया। वर्तमान में सभी 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण कराने के लिए स्कूलों में सत्र बनाना व टीम लगाने का कार्य किया जा रहा है।

सदर सीएचसी के अधीक्षक डाॅ.केपी सिंह व बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह एवं ग्राम पंचायत खुटहा बाजार के प्रधान त्रिलोकीनाथ ने भी इनके कार्यों की सराहना की है।

पति ने महराजगंज में तो पत्नी ने मुरादाबाद में जिम्मेदारी निभाई

अयोध्या जनपद के ग्राम चिरैंधापुर टोला पस्तामाफी निवासी उमाशंकर बताते हैं कि एक तरफ जहां वह कोरोना काल में महराजगंज जनपद के एल-1 व एल-टू अस्पताल में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे, वहीं उनकी पत्नी मीरा यादव ( स्टाफ नर्स) मुरादाबाद के तीर्थांकर महावीर मेडिकल कॉलेज में एल-3 स्तर के आईसीयू में ड्यूटी कर रहीं थीं।

जब मकान मालिक ने रोक दी क्वार्टर में इंट्री

सीएचओ उमाशंकरा बताते हैं वह खुटहा बाजार में क्वार्टर लेकर रहते थे, वह बताते हैं कि जब पुरैना पालिटेक्निक कालेज के एल-1 अस्पताल में ड्यूटी करके जाते थे, तो एक समय ऐसा आया जब मकान मालिक ने क्वार्टर में आने से मना कर दिया। गृह स्वामी ने कहा कि अब आप यहाँ मत आइए, दूसरा क्वार्टर ले लीजिए। काफी अनुनय-विनय किया। तब भी नहीं माने। कहा कि अपना जांच कराइए। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आइए। इसके बाद वह जिला मुख्यालय महराजगंज पर क्वार्टर लेकर रहने लगे।

Related News