लखनऊ ।। यूपी में निकाय चुनाव होने के बाद योगी सरकार ने जनता को एक बड़ा झटका दे दिया है। योगी सरकार ने यूपी में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा कर दी है।
www.upkiran.org
राज्य सरकार की तरफ से तय बिजली की नई दरों के अनुसार 150 Unit तक शहरी ग्राहकों को 4.90 पैसे के हिसाब से बिजली का भुगतान करने पड़ेगा। तो वहीं शहरे के बड़े इलाकों में 150 से 300 Unit तक 5 रूपए 40 पैसे एंव 500 Unti से अधिक होने पर 5.5 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ेगा।
पढ़िए- अब सपा नेता शिवपाल सिंह ने दिया विवादित बयान कहां, यहां बनना चाहिए राम मंदिर
इसके साथ में ग्रामीण देहात इलाकों में बिजली की दरों में करीबन दोगुनी वृद्धि कर दी गई है। ग्रामीण ग्राहकों को अब 100 Unit तक 3 रुपए प्रति Unit, 100 से 150 Unit तक 3.5 रुपए प्रति Unit एंव 150 से 300 Unit के लिए 4.5 रुपए प्रति Unit के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा।
पढ़िए- कांग्रेस का ये चर्चित युवा नेता भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का दावेदार, उठाये ये सवाल
आपको बता दें कि आयोग के अध्यक्ष एस.के. अग्रवाल ने कहा है कि बिजली दरों में 20 प्रतीशत बढ़ोत्तरी का सुझाव था, लेकिन हमने 12 प्रतीशत ही बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी हैं। वर्तमान समय में यूपी में एक करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। साल 2018-19 में यह संख्या बढ़कर चार करोड़ होने जा रही है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--