विश्वकप से बाहर होने के बाद धवन ने दिया बड़ा बयान, आपके दिल को छू लेगी इनकी बात

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से आईसीसी विश्व कप 2019 से पूरी तरह बाहर हो गए। इनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम में शामिल कर लिया गया है। टीम के मैनेजर ने भी ट्वीट करके ये जानकारी दी।

आपको बता दें वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शिखर धवन भी काफी निराश दिखाई दे रहे। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली है जिसमें वो बात करते नजर आ रहे हैं। शिखर धवन ने ट्विटर पर लिखा कि मैं यह बताते हुए भावुक हो रहा हूं कि मैं अब विश्वकप 2019 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हूँ। दुर्भाग्यवश मेरे अंगूठे की चोट वक्त पर ठीक नहीं हो रही है इसलिए यह खेल जारी रहना चाहिए।

पढ़िए-टीम इंडिया भगवा रंग की ड्रेस में खेलेगी अपना अगला मुकाबला, जानिए वजह

शिखर धवन ने अपने फैंस के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। आपको बता दें शिखर धवन शानदार फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी जड़ चुके थे। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध बल्लेबाजी करते वक्त एक बाउंसर उनके हाथ पर लगा था जिसकी वजह से उनका अंगूठे में चोट आ गई थी।

फोटो- फाइल

Related News