लखनऊ ।। बीते कल को सपा-बसपा के गठबंधन पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मुहर लगा दी है। उसके बाद अब सपा नेता शिवपाल यादव ने भी खुलकर समर्थन देने का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव (2019) में BJP को सत्ता से बेदखल कर देंगी। मंगलवार को मैनपुरी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने कहा था कि अगर आम चुनाव से पहले सपा-बसपा एक हो जायें तो यह बहुत अच्छी बात है। इस दौरान शिवपाल यादव ने दुष्कर्म के आरोपों से घिरे BJP विधायक कुलदीप सेंगर के मामले पर भी बड़ी बयान दिया है।
पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर मुलायम ने दिया ये बड़ा बयान, कहा ईमानदारी से दोनों…
पढ़िए- सपा नेता ने भगवा रंग को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा भगवा रंग अल्लाह…
उन्होने कहा कि उन्नाव मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। हालांकि, सरकार ने SIT को मामले की जांच सौंपी है। ऐसे में उम्मीद है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने भी उन्नाव मामले में भाजपा सरकार को घेरते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की थी।
पढ़िए- Video-2019 में चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा नहीं लड़ेंगे…
पढ़िए- इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ सकते हैं लोकसभा 2019 का चुनाव, मायावती समेत…
आपको बता दें कि सपा-बसपा के संभावित गठबंधन पर शिवपाल यादव ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये सपा-बसपा का गठबंधन हो रहा है। इससे BJP घबरा गई है। शिवपाल यादव ने दावा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की बड़ी जीत होगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--