img

लखनऊ ।। यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी एंड कंपनी पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार के एक साल के अंदर ही पुरे यूपी में अराजकता फ़ैल गई है, किसान और बेरोजगार आत्महत्या करने को मजबूर हैं, बच्चियों से बलात्कार व महिलाओं का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं है, दलित परेशान हैं।

पढ़िए- बड़ी खबर : इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ सकते हैं लोकसभा 2019 का चुनाव, मायावती समेत…

पढ़िए- सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश की बैठक में शामिल होंगे प्रोफेसर राम गोपाल और शिवपाल, इन अहम मुद्दों को…

उन्होंने आगे कहा कि BJP नेताओं के अलोकतांत्रिक आचरण के कारण ही कानून-व्यवस्था चौपट है, क्योंकि भाजपा नेता स्वयं कानून हाथ में ले रहे हैं। भाजपाई और अपराधियों की साठगांठ का ही परिणाम है कि राज्य में भय और आतंक का वातावरण बन गया है।

पढ़िए- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा नेताजी ने बसपा…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की यह जिम्मेदारी है कि जहां भी अन्याय की घटनाएं घटित होती हैं, वहां तत्काल पहुंचकर पीड़ितों की हर सहायता मदद करने के लिए सक्रिय रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन से भाजपा की भाषा बदलती जा रही है। सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा शिष्टाचार से शून्य है, साथ ही राजनीतिक मर्यादा का अभाव है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के लोगों के बयान असंसदीय और लोकतंत्र विरोधी हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç 3 ÓñªÓñ▓Óñ┐Óññ-9 Óñ¬Óñ┐ÓñøÓñíÓñ╝ÓÑç Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ 28 Óñ¼ÓñíÓñ╝ÓÑç Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓, Óñ»ÓÑç Óñ╣ÓÑê Óñ▓Óñ┐Óñ©ÓÑìÓñƒ

--Advertisement--