सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो के वजह से हटाए गए अमेठी के DM

img

सोशल मीडिया एक ऐसा हथियार है, जिसके सामने बड़े-बड़े घुटने टेक देते हैं. हम यह आप को इसलिए बता रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी लोकसभा सीट अमेठी पर, जहां के जिलाधिकारी महोदय अपने पद और रुतबे का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति की शर्ट की कॉलर पकड़ ली. फिर क्या था हो गया बवाल सोशल मीडिया पर, डीएम साब को सस्पेंड से लेकर निष्कासित करने की मांग उठने लगी. सोशल मीडिया की दहाड़ का असर ये हुआ कि आनन- फानन जिलाधिकारी महोदय प्रशांत कुमार को हटा दिया गया. उनकी जगह पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अरुण कुमार को डीएम बनाया गया.

वहीं प्रशांत शर्मा को मांमले के बाद वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ को समझाने की बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे थे और मृतक के भाई और पीसीएस अधिकारी का कॉलर पकड़कर बदसलूकी की थी. इसके बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने डीएम को नसीहत दी थी.

जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ डीएम प्रशांत कुमार से पहले ही नाराज़ थे. प्रशांत शर्मा अमेठी में आने से पहले लखनऊ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने 13 जुलाई को ही अमेठी के जिलाधिकारी का पद संभाला था. इसके बाद उनके आपा खो देने के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया और गुरुवार को अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा को हटा दिया है. केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर उन्हें अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी थी.

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से इस बात के लिए माफ़ी मांगने को कहा

Related News