img

लखनऊ ।। भारतीय संविधान के संस्थापक बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर को दीक्षा देने वाले आखिरी बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का आज एक लंबी बीमारी के चलते 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

www.upkiran.org

आपको बता दें कि बीते रविवार उन्हें नाजुक हालत में राजधानी लखनऊ के King George’s Medical University (KGMU) में भर्ती कराया गया था।

पढ़िए- सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई 5 दिसंबर से होगी शुरू, ये बाधा हुई दूर

KGMU के CMS डॉ. एस.एन. शंखवार ने बताया है कि डॉ. प्रज्ञानंद का आज 11 बजे निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने पर बीते दिनों ट्रामा सेंटर में रेफर कराया गया था, फिर हालत बीगड़ने के बाद उन्हें KGMU के गांधीवार्ड में शिफ्ट किया गया था। उनके देहांत में प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ रही है। उनके शोक मायावती ओर अखिलेश यादव जा सकते है।

जानिए कौन थे प्रज्ञानंद

बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का जन्म श्रीलंका में 1942 में हुआ था। फिर वहां से डॉ प्रज्ञानन्द भारत आ गए थे। प्रज्ञानन्द ने 14 अप्रैल सन 1956 को नागपुर में 7 भिक्षुओं के साथ डॉ. भीम राव अम्बेडकर को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/baba-sahebs-guru-pragyanaghethas-condition-serious-will-go-to-see-akhilesh-mayawati/

--Advertisement--