यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!
लखनऊ ।। राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशियों का ऐलान हो गया है। Dinner Politics और विधायकों को अपने पक्ष में करने को लेकर राजनीति तेज है। इस बीच किस प्रत्याशी के पास कितना पैसा है और कौन-सा प्रत्याशी सबसे कम पैसे वाला है, यह जानने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गयी है।
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले कुल 63 प्रत्याशियों में ज्यादातर उद्योगपति, कारोबारी या धनवाद हैं। द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के औसत प्रत्याशी के पास 122 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह आकड़ा उनके द्वारा दी गयी संपत्ति की जानकारी में सामने आया है।
63 में से 55 प्रत्याशी उद्योगपति-कारोबारी हैं और इनमें सबसे अमीर बिहार से प्रत्याशी जनता दल यूनाइटेड के महेंद्र प्रसाद हैं जो किंग महेंद्र के नाम से चर्चित हैं। इनकी कुल संपत्ति लगभग 4,078 करोड़ रुपये की है।
पढ़िए- मायावती को लेकर बोले अखिलेश, कहा इस दिन होंगे एक मंच…
पढ़िए- 2019 के गठबंधन को लेकर देश के इस बड़े नेता ने अखिलेश यादव से की मुलकात, कहा मंदिर-मंदिर घूमते…
दूसरे नंबर पर हैं सपा से चौथी बार राज्यसभा जाने के लिए तैयार प्रत्याशी अभिनेत्री जया बच्चन। इन्होंने अपनी संपत्ति लगभग 1001 करोड़ रुपये बतायी है। इस सूची में अगला नाम है बीएम फारुख का जो जनता दल सेक्यूलर से हैं।
इनकी कुल संपत्ति 766 करोड़ रुपये की है और फिर नंबर आता है कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी का। बड़े वकील सिंघवी के पास 649 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अरबपति राज्यसभा प्रत्याशियों में सीएम रमेश 258 करोड़ ( तेलगू देशम पार्टी) का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल है।
पढ़िए- इन तस्वीरों को देखकर नहीं रूकेगी आपकी हंसी, देखिए तस्वीरें
पढ़िए- जानिए अमिताभ बच्चन ने दिनेश कार्तिक से क्यों मांगी माफी
आपको यह भी बता दें कि राजनीति में कम पैसे वाले लोग भी सक्रिय हैं और लोकतंत्र में उनका खासा महत्व भी है। राज्यसभा चुनाव में कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिनके पास बाकी प्रत्याशियों की तुलना में काफी कम पैसा है।
इन प्रत्याशियों को भी जानना बहुत जरूरी है। इस सूची में पहले नंबर पर हैं बीजू जनता दल के प्रत्याशी अच्युतानंद सामंता। इनके पास 4 लाख रुपये की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर हैं झारखंड से भाजपा के समीर उरांव, जिनके पास मात्र 18 लाख रुपये की संपत्ति है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--