यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। यूपी में लोकसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों की जीत से उत्साहित विपक्षी दलों ने एकता की कवायद तेज कर दी है और इसी सिलसिले में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व नेता शरद यादव ने कल अखिलेश यादव से मिलने के बाद कहा कि वह जल्द ही मायावती से मुलाकात करेंगे।
तो वहीं लखनऊ पहुंचे शरद यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन जरुरी है और वह इस बाबत जल्द ही मायावती से भी मिलेंगे। सपा अध्यक्ष से मिलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी कोशिश होगी कि भाजपा को हराया जाये।
पढ़िए- मुलाकात के बाद…स्वामी प्रसाद मौर्या सपा में होंगे शामिल !
पढ़िए- मिशन 2019: सपा का ये नेता जेल में लालू से करेगा मुलाकात, अखिलेश यादव ने 2019 में गठबंधन…
अलग-अलग चुनाव लडऩे पर विपक्षी दल भाजपा को नहीं हरा पायेंगे लेकिन यदि एकजुट हुए तो भाजपा को जीतने के लिए लोहे के चने चबाने होंगे। उन्होंने कहा कि देश में इंसान से अधिक पशुओं की कद्र हो रही है। पशुओं की वजह से इंसान मारे जा रहे हैं। इंसान की जिन्दगी पशुओं से भी बदतर हो गयी है। उनका कहना था कि देश में भाईचारा और अमनचैन बनाये रखने के लिए भाजपा को हराना जरुरी है।
पढ़िए- घर से लेकर जेल तक, इस तरह ये बेटी लालू का इस तरह कर रही समर्थन
आपको बता दें कि 2019 के गठबंधन को लेकर अखिलेश और शरद यादव के बीच देर तक बात चली थी। इस दैरान उन्होंने कहा कि BJP को मात देने के लिए अब मायावती से मुलाकात करेंगे।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--