नई दिल्ली।। केंद्र की बीजेपी सरकार बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की सच्ची हितैषी होने का
दंभ भरती हो लेकिन जमीनी हक़ीक़त कुछ और ही बयां करती है। भाजपा शासित राज्यों
में कहीं खुलेआम फौजियों को बेइज्जत किया जाता है तो कहीं शहीदों की विधवायें न्याय
पाने के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटती फिरती हैं।
www.upkiran.org
ताजा मामला हरियाणा से है जहाँ गेस्ट टीचर्स ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को खून
से पत्र लिखा और साथ-साथ विरोध स्वरुप अपना मुंडन भी करवाया। दरअसल नौकरी
को पक्का करने की गुहार लगाते हुये हरियाणा के गेस्ट-टीचर्स ने खून से सीएम खट्टर
को 9 फरवरी को एक पत्र लिखा था।जिस पर सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाई नहीं की
गयी। इसके बाद महिला टीचरों ने सामूहिक रूप से मुंडन करवाया और सरकार के
खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
मायावती के बाद अखिलेश यादव ने चुनाव में गठबंधन को लेकर बनाई ये रणनीति, कहा…
काफी बड़ी संख्या में महिला शिक्षकों को रोते-बिलखते भी देखा गया। बताया जा रहा है कि
जिस महिला ने मुंडन करवाया वो शहीद की भी पत्नी है। खत लिखते समय गेस्ट टीचर
निर्मला सैनी ने कहा कि, चुनाव से पहले प्रदेश की शिक्षामंत्री राम विलास शर्मा ने ये वादा
किया था कि वो गेस्ट-टीचर्स की नौकरी को पक्का करेंगे।
नीतीश कुमार के 21 विधायकों ने तेजस्वी से साधा संपर्क, कहा लालू हमारे नेता हैं
लेकिन सरकार बने करीब 4 साल हो गये है, पर अभी-तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
उन्होंने सर्कार प् आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का जब मन करता है तब वह
अध्यापकों को बाहर कर देती है। उन्होंने जोड़ते हुए कहा था कि उन्होंने अभी तो
केवल पत्र लिखा है , उसके बाद वो मुंडन करवाएंगी और फिर अनशन पर बैठ जायेंगी।
गुंडाराज: सोशल-मीडिया पर पुलिस की नाक के नीचे हुई दलित छात्र की हत्या का ये VIDEO वायरल हो रहा है
ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है। बताया ये जाता है कि गेस्ट-टीचर्स को बिना किसी
संज्ञान के नौकरी से निकाल दिया जाता है। इसी अव्यवस्था को ठीक करने के लिये ऐसे
कुछ कदम गेस्ट-टीचर्स उठाते रहें है। पर उनकी कोई भी नहीं सुनता।
--Advertisement--