यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में बिहार के पूर्व सीएम और
RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दे दिया गया है। जबकि पूर्व सीएम जगन्नाथ
मिश्र को बरी कर दिया गया है।
चारा घोटाले के 6 में से 4 मामलों में लालू प्रसाद यादव को 4 में दोषी करार दिया गया है। इसी
मामले में आज जब लालू यादव से पूछा गया, तो उन्होंने कहा इस मामले पर मैं नहीं मेरा वकील
बोलेगा।
पढ़िए- राहुल गांधी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पर्दे के पीछे…
पढ़िए- बैंक घोटाला करने पर इन 4 उद्योगपतियों को सुनाई गई फांसी की सजा !
रांची स्थित CBI कोर्ट ने जगन्नाथ मिश्र के अलावा तत्कालीन आईटी कमिश्नर अधीन चंद्र चौधरी
और तत्कालीन लोक लेखा समिति के अध्यक्ष ध्रुव भगत को भी निर्दोष करार दिया है। जबकि कोर्ट ने
अरुण कुमार सिंह, अजीत शर्मा, केके प्रसाद, मनोरंजन प्रसाद को दोषी करार दिया है। लालू फिलहाल
रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।
पढ़िए- मायावती को लेकर बोले अखिलेश, कहा इस दिन होंगे एक मंच…
दोषी करार दिए जाने के बाद RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, ‘अजब है नरेन्द्र मोदी और
नीतीश का मेल, अजब है खेल, दोबारा से हो गया जगन्नाथ मिश्र रिहा और लालू यादव को जेल। एक
आदमी को जेल, एक आदमी को बेल।’
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--