DDC NEWS AGENCY
नई दिल्ली ।। Electronic Voting Machine (EVM) की जगह बैलेट वोटिंग की मांग को लेकर लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट में मीटिंग शुरु हो गई है। सपा के बुलावे पर ये बैठक की जा रही है। इस बैठक में BSP और कांग्रेस के किसी प्रतिनिधि ने हिस्सा नहीं लिया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से कांग्रेस, BSP, रालोद, लोकदल, CPI, CPM समेत सभी विपक्षी दलों को बुलावा भेजा है। अखिलेश यादव की सहमति के बाद ही इन लोगों को बुलावा भेजा गया है।
पढ़िए- सीएम योगी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर दिया ये बड़ा ब्यान
सूत्र बता रहे हैं कि EVM के स्थान पर बैलेट मतदान के लिए जन आंदोलन खड़ा करने पर चर्चा होगी। इसे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकजुटता के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
पढ़िए- पूर्व CM अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, पूछा ये बड़ा सवाल, बोलती बंद
तो वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कहना है कि जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट एक सामाजिक संगठन है। लोकतंत्र की रक्षा हेतु EVM का विरोध के लिए इसीलिए इस संस्थान में मीटिंग बुलाई गई है।
पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि EVM में गड़बड़ी के तथ्य जनता के सामने है। बैलेट से लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को एक होकर आवाज उठानीं होगी, तभी लोकतंत्र बचेगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--