img

एटा ।। यूपी के एटा में अवागढ़ क्षेत्र में एक शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर

ली। तो वहीं मामले में पुलिस सत्रों का कहना है कि अवागढ़ कस्बे के मोहल्ला खिड़की में

किराये के मकान में रह रहे शिक्षामित्र मनमोहन (35) ने अपने कमरे में फांसी लगा ली

जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

तो वहीं उसके साथी शिक्षामित्र अमरपाल ने बताया कि समायोजन रद्द होने से आर्थिक

तंगी और नौकरी जाने की वजह से उसने यह कदम उठाया।

पढ़िए- 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा का कार सवार 3 लोगों ने किया अगवा, फिर निकाह बना करते रहे रेप

उसके पास मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि बीते 25 July 2017 से समायोजन रद्द होने के

बाद से वेतन नहीं मिला था। वह प्राथमिक विद्यालय ऑनेरा में शिक्षामित्र के रुप में तैनात था।

फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

पढ़िए- खून से लिखे खत का भी बीजेपी सरकार ने नहीं दिया जवाब, तो शहीद की विधवा ने रोते-रोते करवाया मुंडन

फोटोः प्रतीकात्मक