img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

टावा ।। सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने प्रदेश उपचुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत पर बोलते हुए कहा कि सपा की ये जीत योगी सरकार के खिलाफ जनता का मत-संग्रह है।

उन्होंने कहा कि सपा के साथ बसपा सरकार और उनके कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है जो सपा जीत पाई। लेकिन 2019 में ये दोनों पार्टियां साथ होंगी इस पर राम गोपालयादव कुछ भी बोलने से बचते रहे। रामगोपाल यादव ने कहा कि जहां तक 2019 की बात हैं तो देखिए और इंतजार करिए क्या होता है और जो होगा वो अच्छा ही होगा।

पढ़िए- यूपी में सपा-बसपा के बाद अब इस राज्य के दो विरोधी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पढ़िए- ऐसे किया मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सम्मान, स्वागत के लिए…

जानकारी के अनुसार, इस तरह रामगोपाल यादव 2019 के लोकसभा चुनावों में सपा और बसपा के साथ आने को लेकर कोई बयान देने से बचते रहे। तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव के नतीजे आने के बाद खुद अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमों मायावती से मिलने खुद उनके घर पहुंचे।

पढ़िए- शिवपाल ने सपा की जीत और नरेश को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा सपा…और यही काम होता तो अखिलेश…

इसी बीच बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आधे घंटे बात हुई जिसमें 2019 में गठबंधन को आगे ले जाने की बात कही जा रही है। इस मुलाकात के दौरान सपा के जनरल सैक्रेटरी आज़म खान और बसपा के चीफ सैक्रेटरी सतीश मिश्रा साथ थे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

BREAKING: ÓñíÓñ┐Óñ¬ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« ÓñòÓÑçÓñÂÓñÁ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ©Óñ¥Óñª Óñ«ÓÑîÓñ░ÓÑìÓñ»Óñ¥ Óñ¿ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑï ÓñƒÓÑìÓñÁÓÑÇÓñƒÓñ░ Óñ¬Óñ░ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓÑìÓñ▓ÓÑëÓñò !

--Advertisement--