नई दिल्ली ।। BJP के सीनियर लीडर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने गत बुधवार को कहा है कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन BJP चाहे तो उन्हें निकाल सकती है।
BJP के विरोध में निरंतर बयानबाजी करने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में यशवंत ने बताया है कि मेरा आंदोलन किसी व्यक्ति और पार्टी के खिलाफ नहीं है। मेरा विरोध नीतियों के खिलाफ है और मैं पार्टी का सदस्य हूं, मैं पार्टी नहीं छोडूंगा। पार्टी चाहे तो मुझे हटा सकती है।
पढ़िए- राहुल गांधी ने मोहन भागवत पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा RSS में महिलाओं…
आपको बता दें कि अभी हाल ही में बनाए गए राष्ट्रीय मंच के संबंध में उन्होंने बताया कि यह एक गैर-राजनीतिक संगठन है। इसमें विभिन्न पार्टी के सदस्य सहित पूर्व मंत्री और सांसद शामिल हैं। यशवंत ने आगे कहा कि यह एक आंदोलन है, जो देश के किसानों और बेरोजगारों के साथ है।
पढ़िए- अखिलेश सरकार के इन तीन फैसलों को सीएम योगी ने रद किया
BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा BJP के अन्य सीनियर लीडरों के राष्ट्रीय मंच में शामिल होने के विषय में उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है, जिसका वह समय आने पर खुलासा करेंगे।
उन्होंने ने अपनी ही पार्टी की केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि वह देश की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिससे देश में भय का माहौल बना हुआ है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--