यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। यूपी में बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव में ब्याज की रकम
चुकता न कर पाने पर सीतखोरों ने एक दलित महिला को किरोसिन तेल डाल कर जिंदा जला
दिया था।
तो वहीं पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और
इस मामले में 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है। तो वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक
अनिल कुमार ने बताया है कि जजौली गांव में दलित महिला (रेशमा 45) रात में सोते
समय आग से 80 फीसदी हिस्सा झुलस गया था, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल
में भर्ती कराया है।
पढ़िए- अभीः अभीः यूपी में दर्दनाक हादसा, 30 से ज्यादा लोगाों की हालत गंभीर
पढ़िए- UP: मसाज की आड़ में स्पा में हो रहा था ये काम, पुलिस वहां पहुंची तो…
Magistrate को दिए बयान में उसने कहा है कि गांव के साहूकार सिद्धू सिंह से उसने 2
साल पूर्व 20 हजार रुपये कर्ज लिया था, जिसे चुकता भी कर दिया है और इन ब्याज की
रकम न अदा कर पाने पर सिद्धू और सोनू ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है।
तो वहीं मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘मजिस्ट्रेट को
दिए बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला की
हालत गंभीर बनी हुई है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--