www.upkiran.org
रायपुर।।भाजपा शासित राज्य में एक माननीय की बहु की डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ही खाली करा लिए जाने का मामला सामने आया है। ये माननीय हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह जिनकी बहु की डिलीवरी के लिए अस्पताल का पूरा फ्लोर ही खाली कराया गया। जिसको लेकर अब रमन सिंह सूबे में विपक्षी कांग्रेस पार्टी के निशाने पर आ गये हैं। कांग्रेस ने उन पर हमला करते हुए सरकारी अस्पताल में दूसरे मरीजों से हॉस्पिटल का फ्लोर खाली कर बेटे की पत्नी को VIP ट्रीटमेंट दिलवाने का आरोप लगाया है।
VIDEO- बार बाला के साथ पुलिस लगा रही ठुमके और कर रही है नोटों की बरसात, कैसे सुधरे कानून-व्यवस्था
खबर के मुताबिक, राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल में CM के बेटे अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या को मैटरनिटी-वॉर्ड में भर्ती किया गया था और तब हॉस्पिटल के एक फ्लोर को पूरी तरह खाली करा दिया गया था।
बताया जा रहा है कि जब CM की बहू की डिलीवरी हुई उस समय गरीब और सामान्य परिवार की गर्भवती महिलाओं को एक-दूसरे के साथ बिस्तर साझा करना पड़ा। इतना ही नहीं सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों के कमरे को पुलिस कंट्रोल-रूम में तब्दील कर दिया गया।हॉस्पिटल के दूसरे तल पर मुख्यमंत्री रमन की बहू ऐश्वर्या की डिलीवरी हुई, लेकिन सुरक्षा के नाम पर इंतजाम इतने कड़े कर दिये गये कि एक आम-आदमी के लिए बहुत-सी मुश्किलें खड़ी हो गईं।
इस सम्बन्ध में जब अस्पताल के अधीक्षक से सवाल पुछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुये कहा कि “हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमारे अस्पताल को चुना।” लेकिन मरीजों के साथ हुई दिक्क्तों को बड़ी सफाई से टाल गये और उन्होंने दिक्कतों का जिक्र करते कहा कि इस अस्पताल में 700 बिस्तर ही उपलब्ध हैं जबकि यहां 1200 मरीज भर्ती हैं। यहाँ जगह की भी कमी है। नया निर्माण हो रहा है लेकिन बहुत धीरे धीरे। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि “मैं स्वीकारता हूं कि प्रसूता-वार्ड में दिक्कत हुई लेकिन हमने 30 बेड की अलग से व्यवस्था की है ताकि उन्हें सिंगल बेड दे पायें।”
आपको बता दें कि ये वही अस्पताल है जो चार बच्चों को मौत के बाद सुखियों में आया था और घटना का कारण करीब तीस मिनट तक ऑक्सीजन की सप्लाई रोकना और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी का शराब पीना बताया गया था।
--Advertisement--