कांग्रेस-भाजपा को छठवें और सातवें चरण में कितनी सीट मिलेगी? अखिलेश यादव ने दिया ये बयान

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा इलेक्शन जैसे-जैसे अपने आखिरी चरण पर पहुंच रहा है वैसे ही राजनीतिक तनातनी दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है। सपा सुप्रीमो एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने BJP और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 6वें चरण के चुनाव में BJP और कांग्रेस की सीटों का खाता भी नहीं खुलेगा जबकि 7वें चरण के मतदान में BJP को सिर्फ 1 सीट पर ही जीत हासिल होगी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि छठवें चरण के चुनाव में BJP और कांग्रेस को एक भी सीट मिलेगी। वहीं सातवें चरण के चुनाव में वह कुछ सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं, BJP सिर्फ एक सीट ही इस चरण में जीतेगी।

पढ़िए-दिल्ली में वोटिंग के पहले बीजेपी को आयोग का सख्त निर्देश, पीएम मोदी के इस काम पर पाबन्दी

सपा प्रमुख ने कहा कि BJP ‘रेड कार्ड’ के जरिए चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है। अधिकारियों को कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा रेड कार्ड सपा के नेताओं को जारी किए जाएं। SP-BSP के कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी किया गया है। उनको मतदान करने से रोका जा रहा है। हमने इलेक्शन कमीशन से पिछली बार भी मीडिया के माध्यम से शिकायत की थी, आज फिर कर रहे हैं।

पढ़िए-NHM: मनचाही सैलरी की राह में आया रोड़ा तो शासन के अफसरों को खुश करने में जुटे जिम्मेदार

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि क्या रेड कार्ड SP-BSP को ही जारी किया जाएगा ? क्या भाजपा में हर कोई साफ है, क्या कोई ऐसा अपराधी पृष्ठभूमि वाला नहीं है जिसे रेड कार्ड जारी किया गया हो ? भाजपा लोगों को डराने की साजिश कर रही है ताकि वे अपना वोट न डाल सकें।

पढ़िए-23 साल से एक ही जिले में तैनात भ्रष्ट इंजीनियर की आयोग में कौन कर रहा मदद, पैनल मिलने के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं!

सपा हेड ने आगे कहा कि पीएम और BJP दूसरों पर आरोप लगा रहें हो जो वो करते है या करना चाहते हैं। BJP जाति की राजनीति कर रही है और दूसरे जाति और धर्म में नफरत की राजनीति को फैलाने का प्रयास कर रही है। ये सरकार केवल झूठ और नफरत पर आधारित है।

फोटो- फाइल

Related News