मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर दिए ये संकेत, बढ़ी BJP की मुश्किलें

img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने बड़ा संकेत दिया है। जिससे पार्टी में खुशी का माहौल नजर आ रहा है।

सूत्रों की माने तो बसपा सुप्रीमों मायावती कांग्रेस के साथ जल्द गठबंधन कर सकती है और भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका भी दे सकती है। मायावती ने यह भी संकेत दिए कि गठबंधन से लोकसभा चुनाव को भाजपा को हराया जा सकता है।

पढ़िए- वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने दिया अहम बयान, कहा- चुनाव में…

दरअसल, बीते कल को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर विवादित बयान दिया था, इस बयान के बारे में जैसे ही बसपा अध्यक्ष को पता चला, ठीक वैसे ही उन्होंने राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर को उनके पद से हटा दिया है।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर को उनके पद से हटाने का एक मकसद साफ नजर आ रहा है, वह यह कि गठबंधन में दरार न पैदा हो।

पढ़िए- बीजेपी से पिछड़ों का मोहभंग, 15 से अधिक नेताओं ने पार्टी छोड़ अखिलेश यादव से जोड़ा नाता

इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी विदेशी मूल की हैं लिहाजा राहुल गांधी कभी भी देश के पीएम नहीं बन सकते हैं। साथ ही दोनों नेताओं का कहना था कि मौजूदा वक्त की मांग है कि मायावती देश की पीएम बनें।

फोटोः फाइल

Related News