img

लखनऊ ।। यूपी के सीएम योगी के लिए अग्नि परीक्षा माने जा रहे निकाय चुनाव में बीजेपी ने 16 नगर निगम की सीटों में 14 सीटों पर अपनी पकड़ बनाई है। जबकि 2 सीटों पर बसपा ने अपना कब्जा जमा लिया है। बताया जा रहा है कि मोदी मैजिक के बाद अब योगी मैजिक चल गया है।

पढ़िए-  चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने जनता को दिया झटका

www.upkiran.org

सूबे की योगी सरकार की पहली परीक्षा में जनता ने पास कर दिया तो वहीं विपक्षी GST एंव राज्यों में बढ़ते अपराध के दावों को फेल बताते हुए सीएम योगी पर अपना विश्वास व्यक्त किया है। हालांकि नगर पालिका एंव नगर पंचायत चुनाव में सपा एंव बसपा उम्मीदवारों ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है। तो वहीं कांग्रेस फिसड्डी निकल गई।

पढ़िए- इस अभिनेत्री को हुई दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी, ये हुआ हाल

सीएम ने जहां डाला वोट, वहां हारी बीजेपी

सीएम योगी के अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से भाजपा के लिए एक हैरान करने वाली खबर ये है कि सीएम योगी ने जिस वार्ड नंबर 68 में वोट डाला था, उसी वार्ड में बीजेपी को हार झेलनी पड़ी।

पढ़िए- ओबामा ने क्यों कहा मोदी से देश को सम्प्रदाय के आधार पर नहीं बांटना चाहिये, मनमोहन को बताया…

नतीजों के अनुसार, वार्ड नं 68 से नगर अध्यक्ष मोमिन अंसारी सभा सलीम अंसारी की मां नादिरा खातून ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी। नादिरा ने बीजेपी उम्मीदवार माया त्रिपाठी को 483 वोटों से हराया है। नादिरा ने अपनी जीत का सेहरा सीएम योगी के सिर बांधा।

100 वर्षों में लखनऊ को मिली पहली महिला मेयर

प्रदेश की राजधानी लखनऊ को 100 साल में पहली बार महिला मेयर मिली है। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की संयुक्ता भाटिया ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें कि लखनऊ के इतिहास में नगर निगम चुनावों पिछले 100 वर्षों से कोई महिला मेयर नहीं बनी थी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

BREAKING: ÓñàÓñ»ÓÑïÓñºÓÑìÓñ»Óñ¥ Óñ¿ÓñùÓñ░ Óñ¿Óñ┐ÓñùÓñ« Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓñ¥ ÓñòÓñ¼ÓÑìÓñ£Óñ¥, 3 Óñ©ÓÑÇÓñƒÓÑïÓñé Óñ¬Óñ░ BSP ÓñåÓñùÓÑç

--Advertisement--