img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों को लेकर बसपा का सपा से समझौता हो गया है। इसकी घोषणा खुद बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को लखनऊ में जारी एक बयान में कही। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि इसका यह मतलब नहीं है कि वह लोकसभा चुनाव के लिये सपा के गठबंधन कर रही हैं।

www.upkiran.org

मायावती ने कहा कि राज्यसभा और विधान परिषद के लिये हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में बसपा और सपा ने आपस में यह तय किया है कि सपा राज्यसभा की सीट पर अपने अतिरिक्त वोटों से बीएसपी का सहयोग करेगी और बसपा इसके बदले विधान परिषद की सीट पर सपा को अपना वोट ट्रांसफर करेगी। इससे केवल राजनीतिक कुंठा के कारण खड़ा किया जाने वाला बीजेपी का अतिरिक्त प्रत्याशी पिछली बार की तरह इस बार भी कतई नहीं जीत पाये।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उप-चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन पर मायावती ने कहा जो ये…

कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस यूपी के राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी का समर्थन करेगी तो बीएसपी मध्य प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करेगी।

सपा-बसपा के समझौते से दलितों और पिछड़ों में ख़ुशी की लहर, भाजपा अध्यक्ष बोले…

मायावती ने कहा है कि प्रदेश में लोकसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीएसपी उसी प्रत्याशी का समर्थन करेगी जो बीजेपी को हराने की स्थिति में होगा। इसका मतलब यह कत्तई नहीं है कि बीएसपी और सपा में कोई चुनावी गठबंधन या समझौता हुआ है। गठबंधन की बात शरारत के तहत मीडिया में प्रचारित की जा रही हैं।

बसपा सुप्रीमो ने पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा उनके पद से हटाया, इन्हें सौंपी कमान

उन्होंने कहा कि उप-चुनाव में बीएसपी ने पूर्व के उप-चुनावों की तरह ही अपने उम्मीदवार नहीं खड़े किये हैं। बीजेपी की नीतियां गरीब, मजदूर, किसान, दलित व पिछड़ा वर्ग विरोधी हैं। इस कारण बीएसपी उसे हराने का भरसक प्रयास करेगी। उप-चुनाव में विपक्ष का जो भी मजबूत प्रत्याशी होगा बीएसपी उसका सपोर्ट करेगी। इस प्रयास को एसपी-बीएसपी के गठबंधन के रूप में प्रचारित करना गलत, भ्रामक व राजनीतिक रूप से शरारतपूर्ण व्यवहार है।

फूलपुर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के लिये बड़ी खुशखबरी, अब अतीक अहमद नहीं…

मायावती ने स्पष्ट किया कि बीएसपी ने कर्नाटक के अलावा किसी प्रदेश में किसी भी पार्टी के साथ कोई चुनावी समझौता नहीं किया है। यूपी में लोकसभा के आम-चुनाव में सपा या किसी भी अन्य दल के साथ जब भी कोई गठबंधन होगा तो वह गुपचुप तरीके से नहीं होगा बल्कि पूरी तरह खुलकर ही होगा। फिलहाल अभी इस मामले में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

ÓññÓÑçÓñÁÓñ░: Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥, ÓñàÓñ¼ Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓñ┐Óñ©ÓÑÇ…

--Advertisement--