लखनऊ ।। भारतीय समाज पार्टी (भसपा) के अध्यक्ष एवं यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है।

उन्होंने कहा कि वे अकेले मंत्री हैं जो अफसरों के कारगुजारी को उजागर कर BJP से लड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर एक ताकत हैं। अच्छे-अच्छे मिनिस्टर कांप जाते हैं कि उनकी मिनिस्ट्री चली जाएगी। लेकिन ओमप्रकाश राजभर मिनिस्टर के लिए नहीं अधिकार के लिए निकला है।
पढ़िए- सेल्फी लेने की चक्कर में नहर में गिरे BJP के विधायक
उन्होंने कहा कि इस देश में हम लोग भी हैं और हमें भी हिस्सा मिलना चाहिए। है। उन्होंने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर अपनी शिकायत उनके सामने रखी थी। हालांकि मुलाकात के बाद वे संतुष्ट नजर आए। लेकिन उसके बाद फिर से उन्होंने योगी सरकार पर हमला किया।
पढ़िए- तेज प्रताप ने अपनी शादी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा लालू से…
क्रास वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि शेर हूं, मैं कोई कुत्ता बिल्ली नहीं। उन्होंने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता और धमकाने से काम नहीं चलेगा। ये गलत हुआ है। मैं इसका विरोध करता हूं। इसके बाद मेरठ में हुई एक जनसभा में भी ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि वह कोटे से अकेले मंत्री बने हैं जो सरकार में रहकर सीएम को धोखा देने वाले अफसरों की पोल खोल रहे हैं।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)