नई दिल्ली ।। कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद से पाकिस्तान इस फैसले को लेकर तिलमिला चुका है। कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना पाकिस्तान की गलती थी, लेकिन UNSC में मिली करारी हार के बाद भी उसने अपने अपनी गलती से सबक नहीं लिया है। कश्मीर मामले पर ही पाक ने अब एक अलग राग छेड़ा है।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अब हिंदुस्तानी परमाणु को लेकर विश्व में ढिंढोरा पीटना शुरू किया है। सिलसिलेवार ट्वीट में इमरान ने हिंदुस्तान के परमाणु खजाने को लेकर खतरा जाहिर किया है।
पढ़िए-हिंदुस्तान की पहली अंतरिक्ष महिला यात्री, जिनकी मौत का रहस्य NASA ने सबसे छुपाया था
पाकिस्तानी पीएम ने अंतरराष्ट्रीय समुदायों से हिंदुस्तान के परमाणु हथियार पर निगरानी रखने की अपील की है। बता दें कि इमरान का ट्वीट हिंदुस्तानीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने परमाणु हथियार पर ‘नो फर्स्ट यूज’ की नीति पर दोबारा विचार करने की बात कही थी।
रक्षा मंत्री के इस बयान से बौखलाए इमरान खान ने ट्वीट में लिखा कि हिंदुस्तान के परमाणु हथियार हिंदू वर्चस्ववादी फासिस्ट मोदी सरकार के नियंत्रण में हैं। इसकी सुरक्षा पर दुनिया गंभीरता से विचार करना चाहिए। इसका असर केवल इस क्षेत्र में सीमित नहीं है, बल्कि पूरे विश्व पर पड़ेगा।
आपको बता दें कि इस ट्वीट से पहले भी इमरान ने हिंदुस्तान और पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कई और पोस्ट भी किए। ट्वीट में इमरान ने लिखा कि हिंदुस्तान ठीक वैसे ही कट्टर हिंदू विचारधारा के कब्जे में है, जैसे सालों पहले नाजियों के हाथ में जर्मनी हुआ करता था। इमरान ने आरोप लगाया कि 2 सप्ताह कश्मीर में 90 लाख कश्मीरियों को ‘डिटेंशन’ में रखा गया है। संयुक्त राष्ट्र को वहां जांच के लिए टीम भेजनी चाहिए।

_923210433_100x75.jpg)
_1823979974_100x75.jpg)

_308809956_100x75.jpg)