उत्तराखंड ।। हिंदुस्तान में हो रहे लोकसभा चुनावों में पाकिस्तान का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस चुनाव में भी पुलवामा और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बहाने राजनेता पाकिस्तान के खिलाफ रोष और क्षोभ जता रहे हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र को तो पाकिस्तान के फेवर में बताकर BJP हमला भी बोल चुकी है। दूसरी ओर, पाकिस्तान से बड़ी खबर आई है। पाकिस्तान के पीएण इमरान खान का कहना है कि अगर BJP जीतती है तो कश्मीर मुद्दे का समाधान हो सकता है।

इमरान ने कहा कि हिंदुस्तान में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनती है तो वे विपक्ष के दबाव में हो सकता है कि कई मुद्दों पर बताचीत करने से परहेज करें। वहीं BJP के जीतने पर दोनों देशों के बीच शांति को लेकर बातचीत शुरू हो सकती है।
पढि़ए-एयर स्ट्राइक पर ये क्या बोल गए पीएम मोदी, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर की चर्चा करते हुए इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान में खासकर जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों को काफी परेशानी हो रही है। उन पर हमले हो रहे हैं। अभी कट्टर हिंदुत्व के कारण वहां मुसलमानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि BJP कश्मीर से धारा 35A हटाने की बात कह रही है, यह चिंता की बात है। हालांकि यह चुनावी वादा भर ही है।
इमरान ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान स्थित सभी आतंकी ठिकानों को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार इस मामले पाकिस्तानी सेना को पूरा समर्थन दे रही है।
_746285340_100x75.jpg)
_320859428_100x75.jpg)

_24590204_100x75.jpg)
_1576707768_100x75.jpg)