img

लखनऊ ।। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पूनम यादव अब शादी करने जा रही है। पूनम यादव की शादी जिले के कोन ब्लॉक के मवैया गांव निवासी मिलिट्रीमैन धर्मराज यादव से तय हुई है। जहां अब मिर्जापुर की बहू बनेंगी। ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद दोनों दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधेंगे। पूनम की उपलब्धि पर मवैया गांव में भी दो दिनों से लोग मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।

पूनम के पिता कैलाश यादव ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मवैया गांव के धर्मराज यादव से तय हुई है। धर्मराज भी खिलाड़ी रहे हैं। शादी का दिन और तारीख अभी तय होना बाकी है। पूनम के ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद शादी होगी। दोनों पक्ष इस पर राजी भी हैं। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पूनम-धर्मराज को आशीर्वाद देने शादी में पहुंचेंगे।

पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर मुलायम ने दिया ये बड़ा बयान, कहा ईमानदारी से दोनों…

पढ़िए- Video-2019 में चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा नहीं लड़ेंगे…

बताते हैं कि पूनम यादव का बचपन का दिन मुफलिसी में बीता था। आलम ये था कि 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल में हिस्सा लेने के लिए पूनम के पिता ने भैंस बेच दिए थे। जब वहां कांस्य पदक जीता तो मिठाई बांटने के लिए पैसे नहीं थे।

बीते दिन का जिक्र करते ही पूनम का मां और दादी की आखों से आंसू की धारा फूट पड़ती है। मां बाप के खेतों में काम से लेकर घर में भैंस और अन्य जानवरों को चारा देने तक का काम पूनम ही करती थी, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।

पढ़िए- बड़ी खबर : इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ सकते हैं लोकसभा 2019 का चुनाव, मायावती समेत…

बनारस में आज सबकी जुबां पर बस एक ही नाम है। और वो है पूनम यादव का नाम। बनारस के दांदूपुर गांव निवासी किसान की बेटी पूनम यादव ने राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडल जीतकर न ही देश का मान बढ़ाया, बल्कि अपने मां बाप के उस सपने को भी पूरा किया, जो उन्होंने मुफलिसी के दौर में कभी अपनी खुली आंखों से देखे थे।

राष्ट्रमंडल खेल में जब पूनम ने वेटलिफ्टिंग में भारत को पांचवा गोल्ड मेडल दिलाया तो उनके परिवार,गांव सहित पूरे बनारस में खुशी का माहौल छा गया। पूनम ने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना गर्व की अनुभूति है। ये मेडल देश और बनारस को समर्पित है।

साभार- फर्क इंडिया

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª ÓñàÓñ¼ ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ Óñ¿ÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ BJP…

--Advertisement--