img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

नई दिल्ली।। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और चारा घोटाले में इस समय जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मनी-लॉन्ड्रिंग केस में लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके दामाद शैलेश यादव को पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 लाख रुपये निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।

www.upkiran.org

सशर्त जमानत देते हुए ने कहा है कि वह बिना अदालत की इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं। मामला कंपनी मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट के नाम पर दिल्ली में एक फार्म-हाउस की खरीद से जुड़ा है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय मीसा भारती से पूछताछ कर चुका है। मीसा भारती का इस मामले में कहना है कि मनी-लांड्रिंग के लिए जांच दायरे में आई कंपनी को उनके पति व एक सीए चला रहा था। सीए की मृत्यु हो चुकी है।

मायावती ने किया ऐलान, राज्यसभा और एमएलसी चुनाव को लेकर एसपी-बीएसपी में हुआ समझौता

वहीं प्रवर्तन निदेशालय कहना है कि मुखौटा कंपनियों के जरिए 1.2 करोड़ रुपये की मनी-लांड्रिंग के षडयंत्र में यह दंपत्ति सक्रिय रूप से शामिल था। मीसा, राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस दंपत्ति के खिलाफ आरोप-पत्र दिसंबर में दाखिल किया था।

सपा-बसपा के समझौते से दलितों और पिछड़ों में ख़ुशी की लहर, भाजपा अध्यक्ष बोले…

जिसमें कहा गया है कि “अपराध से जुटाये गये धन से ये दोनों भी सक्रिय रूप से सम्बद्ध रहे और पक्ष हैं इसलिये मनी-लांड्रिंग अपराध के दोषी हैं।” दिल्ली की एक अदालत ने आरोप-पत्र पर संज्ञान लेते हुए अभियोजन शिकायत को मनी-लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत माना है और दंपत्ति को इस मामले में आरोपी के रूप में सम्मन किया है।

2 सीटें जीतने वाली भाजपा यहाँ सरकार बनाने की जुगाड़ में, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दिए संकेत

आरोप-पत्र के क्रम में मीसा ने संक्षिप्त जवाब दिये और एजेंसी से कहा है कि संबंधित फर्म का रोजमर्रा का कारोबारपति शैलेष कुमार देख रहे थे जबकि कंपनी का वित्तीय ब्यौरा कंपनी का सीए संदीप शर्मा देख रहा था। संदीप शर्मा का निधन हो चुका है। एजेंसी के अनुसार मीसा का कहना है कि कंपनी व इसके द्वारा खरीदे गए फार्म-हाऊस संबधी सवालों का जवाब तो उसके पति व ‘दिवंगत सीए’ ही बेहतर दे सकता है।

ÓñùÓñéÓñªÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óññ: Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ«ÓñØÓÑîÓññÓÑç Óñ©ÓÑç Óñ¡ÓÑ£ÓñòÓÑç Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥Óñ«Óñ¿ÓÑç Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥, Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« ÓñöÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ ÓñòÓÑï…

--Advertisement--