खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
नई दिल्ली।। समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को अपना राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। यूपी विधानसभा में सपा के पास कुल 47 विधायक हैं और ऐसे में वह राज्यसभा के लिए एक प्रत्याशी को आसानी से जिता सकती है।वहीँ जया बच्चन का नाम सामने आने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
www.upkiran.org
राजयसभा के लिए इन दोनों नेताओं की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी। गौरतलब है कि जया बच्चन के साथ ही नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा का भी कार्यकाल खत्म होने से ये सीटें खाली हो रही हैं। अब पार्टी हाईकमान ने जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला कर लिया।
सदाबहार अभिनेता जितेंद्र द्वारा कजिन के साथ यौन-शोषण मामले में दर्ज हुई FIR
हालाँकि दिलचस्प बात ये है कि 19 सीटों वाली बसपा ने भी भीमराव आंबेडकर को अपना राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है। राजयसभा सीट पर अपना कंडीडेट घोषित करने के बाद बसपा को समर्थन को लेकर असमंजस की स्तिथि बन गयी है।
सचिव बनने के लिए जन्मतिथि बदलकर फ्राड करने वाले पूर्व आईएएस ने पत्रकार को दी धमकी
हालांकि अभी तक सपा की तरफ से बसपा प्रत्याशी को किसी तरह के समर्थन का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मांग न मानने पर इस पार्टी के 125 विधायक और 34 एमएलसी का निर्णय, मोदी कैबिनेट से दो मंत्री देंगे इस्तीफा
समाजवादी पार्टी से जहां 06 सदस्यों, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा, मुनव्वर सलीम, आलोक तिवारी और दर्शन सिंह यादव के कार्यकाल खत्म हो रहा है। वहीं भाजपा के विनय कटियार, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और बीएसपी से मुनकाद अली और पहले इस्तीफ़ा दे चुकी मायावती का कार्यकाल भी 2 अप्रैल 2018 को समाप्त हो जाएगा।
_2140722144_100x75.jpg)
_1778375906_100x75.png)
_1525908501_100x75.png)
_813586283_100x75.png)
_1938617968_100x75.png)