लखनऊ।। मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को 79वां जन्मदिन मनाया। इसके लिए समाजवादी पार्टी के ऑफिस में एक प्रोग्राम हुआ।
शिवपाल और रामगोपाल यादव, दोनों इसमें शामिल नहीं हुए। पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव इसमें शामिल हुए। वो केक खाने तैयार नहीं थे। इस पर मुलायम ने पार्टी के एक नेता किरणमय नंदा से कहा- उसे पकड़ो। इसके बाद अखिलेश को केक खिलाया गया। बता दें कि शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच रिश्तों में पिछले साल से तनाव चल रहा है।
VIDEO: जब मुलायम सिंह यादव के सामने बार बलाओं ने किया अश्लील डांस, तो मुलायम ने किया ये काम
अखिलेश के पिता,शिवपाल यादव के सगे भाई और राम गोपाल यादव के चचेरे भाई मुलायम सिंह यादव का 79वां जन्मदिन था। लेकिन मुलायम की जन्मदिन पार्टी में मुलायम के भाई नहीं आए मुलायम ने अपना जन्मदिन बेटे अखिलेश के साथ मनाया। मुलायम ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया है।और आगे भी देते रहेंगे।
मुलायम ने अपने 79वें जन्मदिन पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कहा,हम अखिलेश को तो आशीर्वाद देते हैं और देते रहेंगे। इस सवाल को लेकर देश भर में चर्चाएं हैं कि हमने अखिलेश को आशीर्वाद दिया। मैंने कहा कि वह मेरा लड़का भी है और राजनीति भी करता है। मेरे लिये वह लड़का पहले है,और नेता बाद में है ।
कार्यक्रम में किसी बात को लेकर अखिलेश की नाराजगी जाहिर हो रही थी।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसमें शामिल हुए लेकिन वो केक खाने को तैयार नहीं थे।इस पर मुलायम ने पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा से कहा- उसे पकड़ो इसके बाद अखिलेश को केक खिलाया गया।
पद्मावती विवाद पर फ़िल्मकार नीरज घेवन ने कहा, एक काल्पनिक महिला की प्रतिष्ठा…
मुलायम सिंह का बर्थडे पूरे परिवार के साथ मनाया जाता था लेकिन शिवपाल और रामगोपाल यादव का जन्मदिन पार्टी में न रहना दिखाता है कि सब ठीक नहीं है। कुछ भी हो मुलायम के दिल में अखिलेश के लिए मलाल नहीं है ये साफ हो गया।शिवपाल सपा में शक्ति का केंद्र हैं।मुलायम अगर शिवपाल को मैनेज कर लें तो यूपी में अगली बार सपा सरकार में वापसी कर सकती है।
see video.
--Advertisement--