लखनऊ ।। योगी सरकार ने पेंशन भोगियों को खुशखबरी देते हुए पेंशनरों को मिलने वाली ग्रेड में बढ़ोत्तरी की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने Grad pay-4200 के बजाय Grad pay-4600 का लाभ पा चुके पेंशनरों को संशोधित पेंशन देने का भी आदेश सरकार ने दे दिया है। बढ़े हुए Grad pay के हिसाब से पेंशनरों को 2 सौ रुपए तथा पारिवारिक पेंशनरों को 120 रुपए महीने का लाभ होगा।
www.upkiran.org
इस मामले में विशेष सचिव वित्त नील रतन कुमार ने बताया है कि वेतन समिति-2008 की संस्तुति स्वीकार किए जाने पर 1 January साल 2006 के पूर्व के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन व पारिवारिक पेंशन का निर्धारण 21 January 2016 के शासनादेश से किया गया था।
पढ़िए- राहुल के साथ लंच करने के बाद तेजस्वी ने कहा शुक्रिया, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
सरकार के इस फरमान के साथ दी गई तालिका के क्रमांक-9 में 42 सौ Grade pay वाले कर्मियों का न्यूनतम सैलरी और Grade सैलरी के योग के रूप में 16 हजार 290 रुपए, न्यूनतम पेंशन 8 हजार 145 रुपए और न्यूनतम पारिवारिक पेंशन 4 हजार 887 रुपये तय की गई थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--