वाराणसी।। सीएम योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सुर हर दिन बदल रहे हैं। पूर्वांचल दौरे पर उन्होंने बीते शुक्रवार की रात बलिया में सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला फिर कल गाजीपुर की मीटिंग में उनकी तारीफ के पुल बांधे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी से मेरा गठबंधन 2024 तक के लिये तो तय ही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के काम में विरोधाभास दिखा तो मैं बोलूंगा जरूर।
www.upkiran.org
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष तथा योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर इधर बीच हर दिन अपने बयानों को लेकर नरम-गरम नजर आ रहे हैं। वो कभी अपनी ही सरकार पर हमलावर हो जाते हैं तो कभी सहयोगी दल के तौर पर एकजुट होने का संकेत भी दे देते हैं। शुक्रवार की रात भी यही हुआ। बलिया में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुये तो उन्होंने बीजेपी में भेदभाव का आरोप लगाते हुये कहा कि हमारी बात सीएम नहीं मानते इसलिये मुझे दिल्ली जाना पड़ता है। राजभर ने बीजेपी के दो बड़े नेताओं महेंद्र नाथ पाण्डेय और नितिन गडकरी के बारे में कहा कि इनके जैसे लोगों को शिक्षा चयन बोर्ड में रखा गया।
भाजपा के इन नेताओं पर अखिलेश-माया की नजर, हो सकते हैं गठबंधन में शामिल
सिस्टम पर सवाल खड़ा करने वाले मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जनता के 325 विधायक नालायक साबित हुये हैं। मुख्यमंत्री/सीएम उन्ही के बीच का होना चाहिये। बीजेपी के विधायकों को लेकर बयान दिया कि कोई काबिल (बदला हुआ शब्द) नहीं था तो उनके बीच से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। दूसरे को सूबे का मुखिया बनाने की नौबत आई। यहां के मुख्यमंत्री मेरी सुनते नहीं हैं इसलिए मुझे दिल्ली जाना पड़ता है।
BJP अध्यक्ष अमित शाह के इस बयान पर भड़कीं मायावती, कहा गुरु और शिष्य…
योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारी सीएम को गलत रिपोर्ट दे रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसते हुये उन्होंने कहा कि आज सिर काटने वाला साफ बच जा रहा है। वहीं हिरण का शिकार करने वाले को सजा हो रही है।
दो युवकों ने युवती को पेट्रोल से सरेआम जलाया, हालत गंभीर
इस बयान के उलट कल गाजीपुर में एक आयोजन में शामिल होने के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मेरा विरोध बीजेपी या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नहीं है, हम तो उन्हें वास्तिवक स्थिति से अवगत कराते हैं। मुख्यमंत्री तो हमारे मुखिया हैं। वह लोगों के बीच में उतना नहीं रह सकते जितना हम लोग रहते हैं।
योगी के इस कैबिनेट मंत्री ने खुद को बताया यूपी का सबसे बड़ा गुंडा
मंत्री राजभर ने कहा कि धरातल पर क्या कमी है वह उन्हें बतायेंगे नहीं तो समाधान कैसे होगा उसका। लगे हाथ मंत्री ने यह भी कहा कि इस सरकार में विरोधाभासी काम होंगे तो बोलूंगा जरूर। जैसे एक तरफ मद्यपान निषेध विभाग तो दूसरी तरफ प्रदेश में आबकारी विभाग इसका मतलब क्या हुआ। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लोग 2019 की बात कर रहे हैं, जबकि मेरा गठबंधन न सिर्फ 2024 तक के लिए है बल्कि बहुमत की सरकार बनाकर देश को विकास के अगले मुकाम पर खड़ा करना है।
अखिलेश यादव के करीबी वरिष्ठ नेता ने सपा सरकार में हुए कार्यों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा ऐसे काम…
जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के पाण्डेयपुर राधे गांव में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री राजभर ने कहा कि भाजपा-सुभासपा गठबंधन को वर्ष 2019 में वोट तभी मिलेगा जब पिछड़ी-जाति के यहां आरक्षण का बंटवारा होगा। पिछड़ी-जाति के आरक्षण को तीन हिस्से में बांटकर नौकरियों में भर्ती की जरूरत है। पिछड़ा, अति-पिछड़ा व सर्वाधिक पिछड़ा ये तीन भाग होने चाहिए। आरक्षण का वर्गीकरण किए बिना पिछड़ी जातियों का उत्थान नहीं किया जा सकता। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में कहा कि यूपी में मैं ही सबसे बड़ा गुंडा हूँ।
_1386645315_100x75.png)
_873508627_100x75.png)
_1498535833_100x75.png)
_739000789_100x75.png)
_1466260918_100x75.png)