img

हरेली मतलब यदि हिंदी में बात कहूं तो हरा भरा और खेती किसानी का खास करके यह त्योहार है और बस्तर में हरेली को हम तिहार बोलते हैं। इस त्योहार का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि गाय बैल अन्य पशु धन से जुड़ा हुआ त्योहार भी है। क्योंकि जब तक पशुधन हमारे पास नहीं होंगे तब तक खेती किसानी करना भी उतना आसान नहीं होता

बस्तर में खासकरके हरियाली अन्य त्योहार के दिन गाय बैल को एक दवाई जंगली जड़ी बूटी का दवाई जिसको रसना कहते हैं उसको खिलाया जाता है। साथ ही साथ कीट पतंगों से बचने के लिए खेतों में तेंदू के डगाल में अलग अलग प्रकार के जो जंगली औषधि है उनको इकट्ठा करके उसको बांधा जाता है ताकि उसकी जो गंध है पूरे खेतों में फैले और जो फसल को नुकसान पहुंचने वाले, पहुंचाने वाले जो कीट पतंग हैं उसका नाश हो। 

--Advertisement--