img

नैनीताल। शनिवार को नैनीताल जिले में कोरोना के 29 मामले आये हैं। इनमें से बीती रात्रि ही पॉजिटिव आ गये 26 में से 25 लोग बागेश्वर जनपद के, एक गर्भवती महिला मोटाहल्दू की तथा आज आये तीन में से दो लोग हल्द्वानी व एक रामनगर के हैं।

coronavirus test

नैनीताल जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भारती राणा ने दावा किया कि सभी 29 नये कोरोना संक्रमित मुंबई-महाराष्ट्र से आये प्रवासी हैं और सभी विभिन्न एकांतवास केंद्रों में रह रहे थे। इनमें से कोई भी घर नहीं गया था। कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सभी को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है।

81वीं जयंती पर आरडी बर्मन को याद कर लता मंगेशकर ने दी ये प्रतिक्रिया

सीएमओ के दावे के विपरीत गर्भवती महिला गृह एकांतवास में थी
मोटाहल्दू के निकट ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में एक 31 वर्षीय गर्भवती महिला में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने से आज उसके परिवार के साथ ही गांव व क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। यह जनपद की तीसरी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला बताई जा रही है। इससे पहले दो दिन पूर्व ही दो गर्भवती महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

योगी सरकार की कोरोना को लेकर अनूठी पहल, जनता भी मिलकर करेगी ये काम, मिलेगा पुरस्कार

प्राप्त जानकारी के महिला गत सप्ताह दिल्ली से गांव आई थी और सीएमओ के दावे के विपरीत अपने परिवार के साथ गृह एकांतवास में रह रही थी। शनिवार सुबह उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की सूचना आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र की टीम व खुफिया विभाग की मौजूदगी में महिला को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को संस्थागत एकांतवास में भेजा गया। साथ ही उसके परिवार के संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान की जा रही है। ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने पूरे गांव को सैनिटाइज कराने की बात कही है।

--Advertisement--